औरंगाबाद। कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज कवरेज में 79.9 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पूरे बिहार में औरंगाबाद को छठा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ साथ कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज कवरेज में औरगाबाद जिला द्वारा 85.5 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई है। इस बाबत पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण महाअभियान में लगातार तेज़ी लाई जा रही हैं। यही कारण है कि अब जिले को टीकाकरण के मामले में महती उपलब्धि हासिल हुई है। वहीं कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारीयां तेज कर दी है। दूसरी लहर के बाद महामारी का यह वैरिएंट ने लोगों की चिताएं बढ़ा दी है। इसको देखते हुए बिहार सरकार ने भी प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ विभाग ने इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारीयां में जुट गयी है। इसी सिलसिले में सदर स्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि इस महामारी को लेकर हमलोग नियमित समीक्षा कर रहे हैं। वहीं इससे निपटने के लिए सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जल-जमाव ना हो, इस पर नजर रखी जा रही है। वहीं इसके अलावा कोरोना एवं आरटीपीसीआर जांच में तेजी ला रहे हैं। ताकि इससे आसानी से निपटा जा सकें।