– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का संगठनात्मक चुनाव रविवार को जरासंघ भवन तेलिया पोखर औरंगाबाद में संपन्न हुआ। संवैधानिक चुनाव प्रक्रिया के अनुसार निर्वाचन पदाधिकारियों के देखरेख में मतदान किया गया।
मतदान प्रक्रिया में जिले के हजारों लोगों ने भाग लिया और मतदान कर संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव किया जिसमें रणविजय कुमार चंद्रवंशी जिलाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार सिंह चंद्रवंशी जिला महामंत्री, कौशल कुमार चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष (युवा), गौतम कुमार चंद्रवंशी जिला महामंत्री (युवा), उमा देवी जिला महिला अध्यक्ष, शोभा देवी जिला महिला महामंत्री, अखिलेश कुमार चंद्रवंशी प्रखंड अध्यक्ष कुटुंबा (युवा), चेतन कुमार चंद्रवंशी नगर महामंत्री औरंगाबाद, रविंद्र कुमार चंद्रवंशी प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर (युवा), वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर (युवा) के पद पर निर्वाचित हुए।
इस मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि संवैधानिक चुनाव से संगठन को मजबूती मिलेगा और हम सभी लोग एक सूत्र में बंधकर कार्य करेंगे। समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है तभी हम लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी। जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह संगठन पूरे देश में कार्य कर रहा है। औरंगाबाद जिले में गांव – गांव तक संगठन को फैलाया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद होली मिलन समारोह के दौरान सभी एक दूसरे को गुलाल लगाया और बधाई दी।