डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पांचवें चरण में होने वाले दाउदनगर प्रखंड के पंचायत चुनाव के लिये दाखिल नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को वार्ड सदस्य के लिये दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1073 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने बताया कि सभी उम्मीदवारों का नामांकन विधि मान्य पाया गया है। कोई भी नामांकन अस्वीकृत नहीं हुआ है.तीन उम्मीदवारों ने दो-दो सेट में नामांकन किया था। उनके एक-एक सेट नामांकन को रद्द कर दिया गया है। इस प्रकार वार्ड सदस्य पद के लिये 1070 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।