डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। बुधवार को दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिलछी के पास जब्त किये गये बालू लदे ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक शत्रुघ्न कुमार और सह चालक मनोज साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गांव के निवासी बताये जाते हैं। बालू लदे ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में खान निरीक्षक द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में चालक सह चालक और मालिक को आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि खनिज विकास पदाधिकारी एवं दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच किया जा रहा था। उसी दौरान अवैध तरीके से बालू का परिवहन किया जा रहा था। ट्रैक्टर को रुकवाया गया तो चालक व सह चालक ने जान-बूझकर एक सिपाही को कुचलने के उद्देश्य से पईन में ट्रैक्टर को घुसा दिया, जिससे सिपाही रवि कुमार घायल हो गया। बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करते हुये चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों पर दाउदनगर- नासरीगंज सोन पुल के पास भंडारित बालू में से बिना परिवहन चालान के चोरी करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।