
मगध हेडलाइंस: उपहारा (औरंगाबाद)। उपहारा थाना की पुलिस द्वारा शराब के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पूर्व में हमिद नगर निवासी भोला पासी के पास से शराब बरामद किया गया था जिसमें उसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 65/20 में मामला दर्ज किया गया था। तब से उसकी छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना के आधार पर वह पकड़ा गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।






