मगध हेडलाइंस। औरंगाबाद जिले में केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल और जिला पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बार सुरक्षा बलों को सफ़लता मिली हैं। इस दौरान कोबरा- 205 एवं मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई के फलस्वरुप थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल से एक प्रेशर आईईडी बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय मदनपुर थाना की पुलिस एवं रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के पदाधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में 2.5 किलोग्राम का एक प्रेसर आईईडी बरामद कर सावधानी पूर्वक जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों पर नक्सलियों द्वारा हमले की मंसूबा पर पानी फिर गया। इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं। एसडीपीओ ने बताया कि ये प्रेसर आईईडी बम काफी घातक होते हैं। इसे भारी नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गौरतलब है कि इन दिनों नक्सलियों के हर प्लान को सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से झटका लगता चला आ रहा है। यही वजह है कि वह सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्रेशर आईईडी को जंगल को प्लांट कर रहे हैं। ताकि जब भी सुरक्षा बल सर्च अभियान जंगल में चलाएं तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़े। कहा कि नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए कोबरा, सीआरपीएफ एवं ज़िला पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
Related Articles
Check Also
Close