
मगध हेडलाइंस: बारुण (औरंगाबाद) प्रखंड के अंतर्गत भोपतपुर सिरिस-चरण मोड़ के समीप विकास किराना व जनरल स्टोर का उद्घाटन युवा राजद के प्रदेश सचिव डॉ चंदन कुमार एवं बारुण थाना के सब इंस्पेक्टर बिपिन बिहारी सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान प्रो. विकास कुमार ने माला एवं अंग वस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान युवा राजद नेता जितेंद्र सोनी, अरविंद प्रजापति, डी एम सिंह, प्रभु गुप्ता पंकज गुप्ता, दीपू गुप्ता समेत कई व्यवसाई तथा ग्रामीण जनता मौजूद रहे। अगत अतिथियों ने प्रोप्राइटर को बधाई व शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस किराना व जनरल स्टोर से जहां स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के दैनिक आवश्यक वस्तुएं उचित दामों में उपलब्ध होंगें। वहीं एनएच 19 से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफ़ी सहुलियत होंगी।






