
औरंगाबाद। ऑल्टो कार धिनतई के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यह मामला जम्होर थाना अंतर्गत ग्राम सद्दीपुर डिहरी की हैं, जहां तीन बदमाशों द्वारा एक ऑल्टो कार को धिनतई की कोशिश की गई। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामिणों को देख वह तीनों बदमाश भागने लगे। वहीं इस घटना की सूचना पाकर पहुंची जम्होर पुलिस एवं ग्रामिणों के सहयोग से पिछा कर उन बदमाशों को धर दबोचा गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह घटना रविवार की देर शाम की हैं जिसकी सूचना मिलते ही दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा तीन बदमाश भाग रहें हैं जिन्हें ग्रामिणों की सहयोग से पिछा कर धर दबोचा गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ओबरा थाना अंतर्गत उब गांव निवासी संतोष कुमार, अभिषेक कुमार एवं गोविंद कुमार के रूप में की गई है। वहीं इसके बाद उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इनके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है।




