– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: रफीगंज(औरंगाबाद) शहर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिवार ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर झांकी के साथ पथ – संचालन अमृत महोत्सव के रूप में रफीगंज शहर में पूरे हर्सोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया। यह पथ – संचालन सह झांकी विद्यालय परिसर से शुरू होकर ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड होते हुए मुख्य बाजार, बाबूगंज, बड़ी दुर्गा मंदिर के साथ पुनः कासमा रोड होते हुए वापस विद्यालय तक पहुंची। इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया एवं बहनों के द्वारा राइम्स, राष्ट्रीय गीत, जगह – जगह पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
हर तरफ से वन्दे मातरम् एवं भारत माता की जय की गूंज सुनाई पड़ रही थी। इस पथ-संचालन सह झांकी में विद्यालय विद्यार्थी प्रतिभागी अंतर्गत भारत माता के रूप में कक्षा सप्तम की कोमल कुमारी, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के रूप में कक्षा अष्टम की साक्षी किशोर, स्वामी विवेकानंद के रूप में कक्षा पंचम का अमरजीत कुमार के साथ सहयोगी के तौर पर रिनी कुमारी, अनोखी प्रिया, परी कुमारी, रितिका, रिया, माधवी, खुशी, कली, अनुप्रिया, स्वीटी, ऋषि, शोभा, विकास, संगम,आयुष, अंकित के साथ अन्य छोटे- छोटे बच्चे उत्साहपूर्ण होकर शामिल रहें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इस झांकी के पीछे विद्यालय परिवार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ बच्चों एवं समाज में शिष्टाचार, अनुशासन, संस्कार एवं मानवीय मूल्यों को जीवंत रखने लायक वातावरण तैयार करना है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अभय कुमार ने इस झांकी हेतु सभी विद्यालय परिवार एवं प्रबंधन समिति का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक जागरूकता से ही समाज में व्यापक सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने क्षेत्र के सभी समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से आग्रह किया है कि आप सभी लोग शिक्षा के प्रसार तथा समाज के कल्याण हेतु आगे आएं। इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय प्रबंधन के सचिव दीनानाथ विश्वकर्मा, सहसचिव सुनील मिश्रा, समिति सदस्यों के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।