– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा पहाड़ पर बड़ी कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र उमंगा स्थित की गई जहां शराब निर्माण से जुड़े तीन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है तथा उपकरणों को जब्त कर, 2000 लीटर से अधिक जावा महुआ को यथा स्थान पर विनष्ट कर दिया गया. इस दौरान 70 लीटर महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में वरीय अवर निरीक्षक सूर्यवंश सिंह तथा सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के द्वारा की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उस जगह चोरी – छिपे शराब निर्माण की सूचना मिल रही थीं जिसमें सोमवार की शाम छापेमारी की हैं. मामले में शराब धंधेबाज को चिन्हित कर पुलिस आगे के कारवाई में जुट गई है।