मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख अचानक भागने का प्रयास किया जिसमें एक पकड़ा गया। जबकि दूसरा चकमा देकर फरार हो गया। इसके पास कच्ची शराब बरामद किया गया है। यह कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम द्वारा देव थाना क्षेत्र के विशुनपुर नहर पर की गई। पकड़े गए युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के रतनुआ गांव निवासी अजय कुमार के रूप में की गई है। जबकि फरार युवक थाना क्षेत्र के पतलगंगा निवासी शत्रुघ्न भुइयां हैं। पूछ-ताछ में युवक ने बताया कि जब्त किया गया कच्ची शराब और बाइक उसका नही है बल्कि शत्रुघ्न का हैं। वह कहीं से आ रहा था। इसी क्रम में लिफ्ट मांग कर उसके बाइक से देव बाजार जा रहा था। वह फरार शत्रुघ्न से परिचित हैं। इधर सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के विरुद्ध कार्रवाई के फलस्वरुप उस गांव की उत्तर कोयल नहर पर पुलिस को देख दो बाइक सवार युवक अचानक विपरीत दिशा की ओर भागने लगे जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा फरार हो गया। इस दौरान उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने उक्त शराब शत्रुघ्न की बताया हैं। तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे जेल भेज दिया गया।
Check Also
Close
-
जनता दरबार सुनी गई जमीनी वादMay 6, 2023