– संजीव कुमार –
मदनपुर ( औरंगाबाद) मदनपुर (औरंगाबाद) डायन का आरोप लगाकर एक दंपत्ति के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे दंपत्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। यह मामला मंगलवार की रात्रि सलैया थाना क्षेत्र के बेरी पंचायत के चौधरी बिगहा गांव की हैं। घायल दंपत्ति की पहचान उस गांव निवासी रमेश चौधरी एवं उसकी पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई हैं। घायल दंपत्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में करवाया गया लेकीन गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में रेफर कर दिया गया है।
घायल दम्पति ने बताया कि चौधरी बिगहा निवासी अशोक चौधरी मंगलवार की रात्रि शराब के नशे में आया और ललीता देवी पर डायन का आरोप लगा , गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट करने लगा। वहीं इस दौरान बीच-बचाव में आए ललीत देवी के पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी सलैया थाना को दी गयी हैं जिसके अलोक में पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी।