
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। केवल छठ– घाटों को ही नहीं बल्कि नदियों को भी साफ सुथरा रखने की आवश्यकता है , जिला गंगा समिति का इस जिले में महत्वपूर्ण योगदान है। यह बात अपर समाहर्ता मनोज कुमार द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जिला गंगा समिति की आयोजित बैठक में कही, तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान अदरी नदी में गंदगी को लेकर साफ – सफाई कराने के बात पर विशेष चर्चा की गई। इसके लिए नदियों में किसी तरह का कूड़े–कचरे ना फेंकने की सलाह हेतु स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कराने पर भी जोर दिया गया। बताया गया कि नदी के किनारे गुजर–बसर करने वाले लोगों को भी जागरूक करने पर विमर्श किया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए प्रचार–प्रसार एवं इच्छुक किसान को प्रशिक्षण कराने हेतु इस खाद से मिलने वाले फायदे के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। इससे संबंधित केंद्र तथा राज्य सरकार के स्तर से योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार (परीक्ष्यमान), नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, रामेश्वर प्रसाद, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।