मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अल्पसंख्यकों के आर्थिक शैक्षणिक एवं अन्य विकासात्मक सहित समस्यात्मक पहलुओं की समीक्षा करने औरंगाबाद पहुंचे बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुअल हक अलीज़ राजू ने डीएम सहित कई अन्य अधीनस्थ पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई है. सोमवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चार जिलों का दौरा कर चुके हैं, औरंगाबाद पांचवां जिला हैं जहां आयोग के अध्यक्ष और उनकी टीम ज़िले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे लेकिन डीएम – एसपी उक्त बैठक में अनुपस्थित रहे, जो यह रवैया बेहद असंवेदनशील है. उन्होंने कहा कि उक्त बैठक को लेकर रविवार को हम औरंगाबाद पहुंचे थे ताकि अल्पसंख्यकों के आर्थिक , शैक्षणिक, अन्य विकासात्मक एवं समस्यात्मक पहलुओं की समीक्षा करें. लेकिन उक्त बैठक में जिले के डीएम नहीं पहुंचे जिसकी शिकायत वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से करने की बात कही हैं. उन्होंने कहा कि डीएम का आयोग के साथ ऐसी रवैया है तो अल्प संख्यक समुदाय के आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं. उन्होंने कहा कि आयोग ने जिला प्रशासन से पूछी थी कि मनरेगा योजना में अल्प संख्यक समुदाय के लोगों की क्या हिस्सेदारी हैं, इसके अलावा पीएम आवास योजना में हिस्सेदारी, विद्यालय से वंचित रहने वाले बच्चों की संख्या, तालीम मरकज के संचालन की स्थिति, कस्तूरबा बालिका विद्यालय की स्थिति एवं छात्रों की बुनियादी सुविधाएं सहित कई अन्य सवाल पूछे गए थे लेकिन संतोष जनक जबाब नहीं मिला. इस सभी सवालों से जुड़े प्रपत्र एक सप्ताह पूर्व आयोग द्वारा डीएम को भेजा गया था लेकिन बैठक में उनके पदाधिकारियों द्वारा बताया गया प्रपत्र रविवार की रात प्राप्त हुई हैं जिससे यह समीक्षा बैठक अधूरा और निराशाजनक रहा. उन्होंने कहा कि सौंपे गए प्रपत्र के संबध में एक सप्ताह के अंदर सभी सभी सवालों का ज़बाब मांगा है, अन्यथा हम सरकार से इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान जिले के अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी काफी मेहनती हैं, उनके द्वारा मुझे अपेक्षित सहयोग मिला. उनके ईमानदारी से मुझे कोई शिकायत नही है. इस दौरान जो भीं गड़बड़ियां हुई है वह उच्च स्तरीय है, यह सब डीएम की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि शायद डीएम साहब अल्प संख्यक आयोग के ताकत को नहीं जानते है, यदि इस मामले में जांच नहीं हुई है, आयोग की ताकत दिखाएंगे. यहां हिंदू – मुस्लिम की भाईचारा कायम है। इसके अलावा उपाध्यक्ष नौशाद आलम सहित आयोग के अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे। इस दौरान सदस्य महताब आलम, अफरोजा खातून, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, सतेंद्र यादव, छात्र नेता अमित यादव, चंदन यादव , राजू सिद्धी यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे।
Check Also
Close
-
पूर्व मुखिया के अकास्मिक निधन पर जदयू ने जताया शोकNovember 7, 2022
-
निर्विरोध जदयू प्रखंड अध्यक्ष बने विजय कुमार वर्माNovember 16, 2022