
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बंद पड़े एक मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में पीड़ित देवराज विश्वकर्मा को काफी नुकसान हुआ है जिसमें चोरों ने सोने की ज़ेवर, नगद रूपये व खाने-पीने की सामग्रियां सहित कई ज़रूरी चीजें लेकर फरार हो गए। यह मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव की हैं। घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में तहरीर समर्पित कर कार्रवाई की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार हाल ही में उस गांव से मुर्गी एवं मोटर चोरी के आरोप में पकड़े गए छह आरोपियों को ग्रामीणों की चंगुल से मुक्त करवाने पुलिस गई थी जिन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था जिसमें ज्ञात व अज्ञात कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद से घटना के आरोपियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस की दबिश से उस गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना से पहले देवराज विश्वकर्मा की पत्नी रक्षाबंधन को लेकर गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर अपने मायके गई हुई थी। इसी क्रम में बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि पीड़ित बेहद गरीब हैं, जो किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। पीड़ित ने थाना में तहरीर समर्पित कर कार्रवाई की मांग की हैं।