
राम विनय सिंह
मगध हेडलाइंस: गोह ( औरंगाबाद) शादी की नियत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें मामला दर्ज करवा कर आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की गई है। यह मामला गोह थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं। जहां 15 वर्षीय एक नाबालिग को शादी के नियत से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर अपहृता की मां ने थाने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया कि गत 14 जनवरी को डेढ़ बजे दोपहर बधार में शौच करने को लेकर गई थी जहां से देर शाम तक वह घर वापस नही लौटी तो इसके बाद उसकी काफ़ी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसी क्रम में काफ़ी खोजबीन के बाद पता कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बैजू पासवान उर्फ गुड्डू अपने परिजन के सहयोग से शादी की झांसा देकर 15 वर्षीय नाबालिग को अपहरण कर लिया है। थकहार कर लिखित आवेदन देते हुए बताया गया है कि बैजू पासवान उर्फ गुड्डू उसके सहयोगी पिता ददीप पासवान माता कुसुम देवी बहन सूर्यमणि कुमारी भाई सुधीर कुमार के सहयोग से शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि एक नाबालिग लड़की को शादी की नियत से अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं जिसमें आरोपी बैजू पासवान उर्फ गुड्डू, उसके पिता ददीप पासवान एवं मां कुसुम देवी, बहन सूर्यमणि कुमारी तथा भाई सुधीर कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया हैं। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएंगी।