
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बंद कमरे में 25 वर्षीय एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामला औरंगाबाद शहर के नागा बिगहा के वार्ड नंबर पांच स्थित एक मकान की हैं। मृतक की पहचान मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के बेरी टोले बरई बिगहा गांव निवासी प्रेम चौरसिया के पुत्र दीपू कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। हालांकि युवक ने फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नहीं है। इस संबध में भाजपा नेता प्रफुल सिंह ने बताया कि बीते रविवार को युवक के पिता प्रेम चौरसिया द्वारा मुझे कॉल किया गया जिसमें बीते दो दिनों से बेटा फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद मामले की जानकारी को लेकर वे युवक के कमरे के पास गए तो देखा तो उसकी बाइक मकान के बाहर खड़ी थी और दरवाजा अंदर से बंद था। इस बात की जानकारी उन्होंने युवक के पिता को दी और संशय जताया कि वह कमरे में सो रहा होगा। इसके बाद वे वहां से चले गए, लेकिन देर रात पुनः प्रेम चौरसिया द्वारा बेटे का हालचाल जानने की कोशिश की गई तो प्रफुल्ल सिंह ने अपने पुत्र व वाहन चालक को सोमवार की सुबह दीपू के कमरे पर भेजा तो कमरा अंदर से बंद ही था। संशय होने पर छत पर चढ़कर कमरे में दाख़िल हुए तो देखा कि युवक फंदे से झूल रहा हैं और शव से असहनीय दुर्गंध आ रहा हैं। घटना की सूचना मृतक के पिता को दी गई। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गईं। इधर, सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवाई और शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता ने बताया कि वे 16 मई को दीपू के कमरे पर गए थे। वह औरंगाबाद में किराए पर रूम लेकर अकेला रहता था और रमेश चौक व सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के आसपास मोबाइल कवर बेचने का काम करता था। 16 मई को जब उसके पिता कमरे पर आए तो वह दुकान खोलने नहीं गया था। पूछने पर बताया कि अभी धूप ज्यादा है, शाम ढलने पर दुकान खोलेगा। इसके बाद वे घर चले गए और इसके बाद से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक शव को देखने से पता चलता हैं कि दो दिन पहले ही पहले युवक ने आत्महत्या की हैं। वह कमरे अकेले रहता था। इसलिए, इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई। इधर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा आत्म हत्या का मामला सामने आया है। उसने ऐसा क्यों किया, इसकी पता लगाया जा रहा है। संभवतः दो दिन पहले उसने आत्महत्या की होगी। शव से दुर्गंध आ रहा था। फिलहाल, मामले के घर बिंदु पर जांच की जा रही हैं।






