
औरंगाबाद। बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में जिला पुलिस तथा केंद्रीय अर्द्ध सैन्य बल की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान मदनपुर थाना अंतर्गत आजाद बिगहा गांव निवासी शरण भुईयां के पुत्र राम प्रसाद भुईयां के रूप में की गई है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दिनांक 22.11.21 को भाकपा माओवादी के द्वारा मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम जुराही स्थित दक्षिण उगमा पंचायत सरकार भवन के पास लगे जियो कंपनी के मोबाईल टावर को संदीप यादव एवं विवेक यादव के नेतृत्व में आये नक्सलियों के द्वारा आई०ई०डी० विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं मोबाईल टावर के जनरेटर को आग लगा दिया गया। कांड में संलिप्त नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उस हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस छापेमारी दल में सर्किल इंसपेक्टर सिंजय सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार, असिटेन्ट कमांडडेन्ट अरविन्द कुमार, एसआई आरती कुमारी, एसआई संगीता कुमारी एवं अमित कुमार शामिल थे।