
औरंगाबाद। लोहे के छड़ से लदा एक ट्रक को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा चालक एवं खलासी के साथ मारपीट कर छीन लिया गया था जिसका औरंगाबाद पुलिस द्वारा उद्भेदन कर लिया गया है। जानकारी देते हुये एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मदनपुर थाना में झारखंड प्रदेश के हजारीबाग ज़िले के चौपारण थाना अंतर्गत पांडेबारा गांव निवासी नगेश्वर सांव के पुत्र विरेन्द्र प्रसाद साव ने मदनपुर थाना अंतर्गत एक होटल से अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा चालक एवं खलासी के साथ मारपीट कर एवं उनके आंख पर पट्टी बांध कर लोहे के छड़ से लदे एक ट्रक को छिन कर भाग जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद मामले की उद्भेदन हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था जिसमें अज्ञात अपराधकर्मियों की छानबीन की जा रही थी। इसी सिलसिले में छह अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें पटना जिलें के नौबतपुर थाना अंतर्गत बांदीपुर गांव निवासी स्व. सतीश कुमार शर्मा के पुत्र राहुल कुमार, फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत अरूण शंकर सिंह के पुत्र आशिष कुमार, बिहटा थाना अंतर्गत आनंदपुर निवासी संतोष कुमार शर्मा के पुत्र गौरव कुमार, रानी तालाब थाना अंतर्गत पतुल निवासी अंजनी कुमार के पुत्र सोनु कुमार, औरंगाबाद जिला के बारूण थाना अंतर्गत जानपुर गांव निवासी धमेन्द्र सिंह के पुत्र राजु कुमार एवं ओबरा थाना अंतर्गत डिहरा निवासी स्व. अनिल प्रसाद के पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कहा कि इस गैंग के गिरफ्तारी के बाद अपराधिक मामलों में कमी की संभावना है। इस छापेमारी दल में मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसाआई गुफरान अली, एसाआई प्रवण कुमार, एसाआई आरती कुमारी, एसाआई संगीता कुमारी, मो. फारूक अंसारी, दिग्विजय कुमार, धामु कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, विनय कुमार एवं राहुल कुमार शामिल थे।