
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हत्या के कांड में फरार चार अभियुक्तों ने स्थानीय कोर्ट में आत्म समर्पण किया। यह मामला नवीनगर थाना की हैं। जहां हत्या कांड में फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने पुर्व में इश्तिहार चिपकाए था जिसमें आत्म समर्पण करने वालों में देवा सिंह, छोटू सिंह उर्फ प्रयांशु कुमार, छोटू सिंह उर्फ विवेक कुमार एवं प्रवीन कुमार सिंह शामिल हैं। वहीं इस कांड के अन्य दो अभियुक्त को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, घटना के दिन ही सौरभ कुमार उर्फ बादल एवं अनीश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जा चुके है। गौरतलब हैं कि इन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ स्थानीय कोर्ट ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया था जिसमें पुलिस ने अभियुक्तों के घर पर इश्तिहार चिपका कर आत्म समर्पण करने पर दबाव बनाया जिसके फलस्वरूप इन चारों अभियुक्तों ने आत्म समर्पण किया। इसके बाद इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजे गए।