मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। देव थाना की पुलिस द्वारा अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि बालू लदा एक ट्रैक्टर को गोपालपुर गांव के समीप रुकने का इशारा किया गया तो, इस दौरान पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर खड़ी कर फरार हो गया। इसके बाद उस ट्रैक्टर जब्त थाना लाया गया। वहीं जब्त ट्रैक्टर के आधार पर चालक व मालीक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाया जा रहे सघन जांच अभियान में थाना अंतर्गत 50 लीटर महुआ बरामद किया गया हैं, तथा जावा महुआ नष्ट किया गया। जबकि कारोबारी फरार हो गया। वहीं इस मामले में अज्ञात कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जाएंगी।