काउन्सलिंग के लिए तैयार किये गए थे कुल 8 पैनल
औरंगाबा। जिला अंतर्गत जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में प्रभारी उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद , जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी. डी.एस. के नेतृत्व में 17 महिला पर्यवेक्षिका के पदों के लिए कुल 340 अभ्यर्थियों को जिला स्थित टाऊन हॉल में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया।
340 अभ्यथियों के काउन्सलिंग के लिए कुल 8 पैनल तैयार किये गए थे। सभी पैनल पर तीन सदस्यीय टीम प्रतिनियुक्त थे। जिसमें एक वरीय पदाधिकारी ,एक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं एक सहायक थे। काउंसलिंग के दौरान 340 अभ्यर्थियों में से कुल 195 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार सभी दस्तावेजों की गहन जांच की गई। दस्तावेजों के जांच उपरांत अभ्यर्थी के कुल प्राप्तांक निकाले गए जिसके आधार पर उपस्थित अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। काउंसलिंग को पारदर्शी बनाने हेतु कुल 4 सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित किए गए हैं एवं पूरे प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है।