विभिन्न विकास योजनाओं का किया जाएगा कार्यान्वयन
औरंगाबाद। जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद के सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में गत संपुष्टि एवं मनरेगा योजनाओं की जिला परिषद कार्यालय में निर्णय लिया गया जिसमें ज़िले में विकास कार्यों की गति को और आगे बढ़ाने व मजदूरों को रोजगार देने समेत अन्य विषयों पर चर्चा किया गया। वहीं इस दौरान षष्टम राज्य वित्त आयोग की योजना के कार्यान्वयन प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया। उक्त योजना में ज़िले को 9 करोड़ 48 लाख रुपयों की राशि प्राप्त हुई है जिससे विभिन्न विकास योजनाएं कार्यान्वित होंगी।
इसके अलावा यह भी बताया गया कि शहर के दानी बिगहा स्थित पार्क जिला परिषद की जमीन पर बनी हैं, जिला परिषद के नियंत्रण में संचालन हेतु निर्णय लिया गया। साथ ही तत्काल पार्क निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया था। उक्त जमीन पर जिला परिषद का मालिकाना हक बरकरार है। वहीं परिषद बाजार का नामकरण बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से प्रस्ताव पारित हो चुकी हैं। जहां गेट लगाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रभारी विकास आयुक्त मंजू प्रसाद जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी, जिला परिषद सदस्य शंकर यादव, शशि भूषण शर्मा, अनिल यादव, कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ महेंद्र, समेत कई अन्य मौजूद रहे।