
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक अधेड़ महिला को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था । जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। यह मामला नवीनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा की है। जहां थाना क्षेत्र के ही न्यू एरिया की रहने वाली शंकर चंद्रवंशी की पत्नी 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी जनकपुर पोखरा पर अपने नए घर की निर्माण करवा रही थी। इसी क्रम में अवधेश कुमार सिंह एवं उनके पुत्र राहुल कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य लोगों ने नाली की विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके उपरांत परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर के बाद पटना ले गए थे । जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया। यह घटना 30 जुलाई की हैं जिसमें मारपीट को लेकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इधर आज महिला की मौत के बाद आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे है। वैसे आरोपी मूल रूप से एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सुरार गांव का रहने वाला है। लेकीन वर्तमान पता जनकपुर पोखरा हैं, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है जिनकी खोजबीन की जा रही है। अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया जा रहा है, वहीं महिला की हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन की जा रही है।







