– डी के यादव
कोंच। प्रखंड के सिमरा पंचायत अंतर्गत ग्राम कोयरी बिगहा में बीते दिनों किसान की मौत हो गई थी जिसे सुनकर शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार प्रजापति ने पीड़ित परिवार से घर पर जाकर मुलाकात की है और परिजन को धैर्य और ढाढ़स बंधाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों कोयरी बिगहा निवासी बालरूप यादव (45) का मौत बिजली के चपेट में आने से हो गया था। वे बिजली के लिए तार को जोड़ रहे थे। मौके पर राजद प्रभारी डॉ रामाशीष कुमार, सिमरा पंचायत के पूर्व मुखिया राजदेव प्रजापत , नीरज कुमार, नरेश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।