– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: शनिवार की शाम औरंगाबाद ज़िले के कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढ़ीबर गांव के समीप उत्तर कोयल नहर पर बने सुरंगनुमा पुल से एक युवक की लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के मेजा तहसील अंतर्गत प्राणीपुर गांव निवास अभिषेक पांडेय के रूप में की गई है। मृतक के चाचा जयशंकर पांडेय ने बताया कि उनका 32 वर्षीय भतीजा अभिषेक पांडेय चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी के मोहनिया ब्रांच में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके भतीजे का अपहरण कर बीते छह सितंबर को पैसेंजर या इंटरसिटी ट्रेन द्वारा मोहनिया से नबीनगर स्टेशन लाया गया और उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया।
उन्होंने बताया कि नबीनगर स्टेशन पर लगे कैमरे में देखा गया कि अभिषेक किसी महिला के साथ स्टेशन पर रुका हुआ है और उसके आसपास तीन-चार लोग घूम रहे हैं। जब स्टेशन पर भीड़ भाड़ खत्म हो गया तब महिला ने उनके अभिषेक को इशारा किया कि आसपास घूम रहे लोगों के साथ चला जाए। इसके बाद महिला दूसरे दरवाजे से बाहर निकल गई और अभिषेक उन लोगों साथ चला गया।
फोन स्विच ऑफ आने पर परिजनों ने की खोजबीन : छह सितंबर की शाम से मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने सोचा कि मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण बंद हो गया होगा। परंतु अगले दिन जब फोन नहीं लगा तब उन्होंने खोजबीन करना शुरू किया। मृतक के सहकर्मी ने परिजनों को बताया कि नबीनगर स्टेशन के बाद उसे एक बाइक से ले जाया गया है। मृतक ने बाइक का नंबर अपने सहकर्मी को भेजा था। परिजन मृतक के अंतिम मोबाइल लोकेशन के आधार पर नवीनगर थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव के समीप नहर पर बने यात्री सेड पहुंचे। जहां उन्हें मृतक का आईडी कार्ड, बैग, पर्स, एटीएम कार्ड बिखरा हुआ मिला। यात्री सेड में ही खून के धब्बे और डेड बॉडी को घसीट कर नहर की तरफ ले जाने के निशान मिलें। इसके बाद परिजन मृतक को ढूंढते हुए ढ़ीबर गांव के समीप पहुंचें। जहां ग्रामीणों ने बताया कि आठ सितंबर को एक लाश बहते हुए यहां आई थी। ग्रामीणों ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया हुआ लाश का वीडियो परिजनों को दिखाया। वीडियो में देखा जा रहा है कि मृतक के हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए हैं और चेहरा पानी में डूबा हुआ है। मृतक के कपड़ों को देखकर परिजनों ने युवक की पहचान की। इसके बाद प्रशासन की मदद से उत्तर कोयल नहर में पानी का आमद बंद कराया गया। जलस्तर कम होने के बाद मृतक की लाश सुरंगनुमा पुल से बाहर आ गई। कुटुंबा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही थी छानबीन : परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने मृतक के साथ नबीनगर स्टेशन पर दिखी महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला की पहचान मोहनिया की संगीता गौड़ के रूप में हुई। वहीं मृतक को नवीनगर से जिस बाइक पर ले जाया गया था उसकी भी पहचान कर ली गई है। वह बाइक गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव निवासी कलामुद्दीन के नाम से रजिस्टर्ड है। फ़िलहाल पुलिस कलामुद्दीन की तलाश कर रही है।