
औरंगाबाद। हत्यारोपी भाई को ढिबरा थाना की पुलिस ने घटना के लगभग 24 घंटे अंदर धर दबोचा हैं जिसकी पहचान केवल्हा गांव निवासी स्व. देवन भुईयां के पुत्र मंगर भुईयां के रूप में की गई है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मोबाईल विवाद में दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक भाई रंजय भुईयां (26) की मंगलवार को मौत हो गई थी जिसमें मृतक की पत्नी ने मंगर भुईयां के ख़िलाफ़ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थीं। इसके बाद आरोपित भाई की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें गांव के ही सट्टे पहाड़ी से धर दबोचा गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और जेल भेज दिया गया।





