– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अज्ञात चोरों ने विद्यालय में ताला तोड़कर चोरी के घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में चोरों ने 20 मॉनिटर एवं 15 सीपीयू ले भागे जिसमें विद्यालय को लाखों रूपयों का नुकसान हुआ हैं। मामला औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जुड़ाही की हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में प्रधानाध्यापक अनिल दयाल यादव ने बताया कि घटना की जानकारी विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी धनंजय कुमार के द्वारा मोबाइल फोन पर हुई जिसके अलोक में पहुंचा तो देखा की विद्यालय में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में 20 मॉनिटर एवं 15 सीपीयू गायब है। साथ ही उच्च विद्यालय के भी कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके अलोक में एएसआई राम नारायण प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे जिसमें आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में रात्रि प्रहरी धनंजय कुमार ने बताया कि रात्रि में सो गया था। घटना की उसे भनक तक नहीं लगी। सुबह जब नींद खुली तो देखा की विद्यालय का ताला टूटा हुआ है और कंप्यूटर एवं सीपीयू गायब हैं जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दिया। विदित हो कि बिहार सरकार के द्वारा लगभग एक महीना पहले बच्चों के प्रशिक्षण के लिए विद्यालय को 20 कम्प्यूटर सेट आवंटित किये गये थे जिसे लगाने के लिए दो दिनों से विद्यालय में वायरिंग का कार्य चल रहा था। आज सभी कम्प्यूटर को सेट कर बच्चों को प्रशिक्षण का कार्य शुभारम्भ करना था। हालांकि इस दौरान करीब 10 से 15 मजदूर भी विद्यालय में सोये हुए थे, जो बगल में बन रहे बिल्डिंग में काम करते हैं। वहीं विद्यालय के बॉउंड्री के बाहर एक दुकानदार के गुमटी में भी चोरी कर ली गई जिसकी सूचना संचालक जुड़ाही गांव निवासी बिनोद साव ने पुलिस को दी है। करीब एक वर्ष पूर्व भी विद्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा मोटर पंप की चोरी कर ली गयी थी। इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।