मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में घनगाई से 11.4 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी फरार हो गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया सूचना मिली की उस जगह शराब का कारोबार किया जा रहा हैं जिसके आलोक में छापेमारी की गई। जहां से 300 एमएल 38 बोतल कुल 11.4 लीटर टंच देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी मौके से फरार हो गया। वहीं मामले में सनोज भुईयां को नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं जिसकी छानबीन की जा रही है।