मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को लेकर काफी सख्त हैं। वहीं जिनके जिम्मे शराबबंदी कानून को पालन कराने की जिम्मेदारी है, वहीं शराब के नशे में धुत हैं। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां से नवीनगर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपित बड़ा बाबू जहानाबाद ज़िले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बंदेया गांव निवासी सदानंद वर्मा हैं जिन्हें प्रखंड मुख्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे के निर्देश पर पिएसआई राजीव कुमार एवं सशस्त्र बलों के द्वारा की गई। बताया जाता है कि अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू शराब के नशे में झूम रहे थे। शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते जमकर पैग मारा था। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी जिसके अलोक में पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए नशे में झूमने वाले आरोपित बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया। सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामले की सूचना मिली हैं जिसके अलोक में पकड़े गए अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू के स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई हैं। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजसेवी रामजन्म यादवDecember 14, 2022
-
ट्रक ने भोजपुरी कलाकार को रौंदा, मौके पर मौत , एक घायलJune 18, 2023
-
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म मामले में आरोपी दोषी करारFebruary 9, 2023