
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में कॉलेज के निदेशक डॉ रविंद कुमार के माता अंछी देवी की 26 वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दानिका संगीत महाविद्यालय के निदेशक डॉ कुमार ने किया। सर्वप्रथम अंछी देवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वहीं इसके बाद उनके याद में दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे एक धर्मपरायण एवं सुशील महिला थी। उन्होंने दानिका संगीत महाविद्यालय की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कॉलेज के सचिव शशि देवी, शारदा देवी एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर अंछी देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की और गरीब एवं असहाय के बीच कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर शिवनंदन, लखन, ललन, अर्जुन, दिनेश , प्रेम प्रकाश, बिट्टु, अनुपमा, शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।