
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) स्वतंत्रता सेनानी एवं दिवंगत चिकित्सक डॉ. राम परीखा यादव की चौथी पुण्यतिथि बालिका इंटर स्कूल में मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. सत्येंद्र कुमार राय ने की, जबकि संचालन समाजसेवी एवं रामविलास सिंह इंटर स्कूल संसा के पूर्व सचिव दीनदयाल सिंह यादव ने किया। दिवंगत राम परीखा यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। दीन दयाल सिंह यादव ने कहा कि अपने जीवन काल में वे हमेशा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते रहे। 1942 में आजादी की लड़ाई में उन्होंने योगदान दिया और जेल भी गये जमानत पर घर लौटने के बाद उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। साइंस कॉलेज पटना में आईएससी के परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया। पीएमसीएच पटना से इन्होंने एमबीबीएस किया। वे महान शिक्षाविद थे। इन्होंने दाउदनगर में बालिका इंटर स्कूल की स्थापना में योगदान देने के बाद दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के स्थापना में योगदान दिया। मौके पर शिक्षिका सुषमा कुमारी, शिक्षक इम्तेयाज हुसैन, अशोक कुमार गुप्ता, रवींद्रनाथ, मो. साबिर अहमद, विवेक कुमार, मनीष कुमार, शिवाधार देव, संगीता राय ,बसंती कुमारी, रीना कुमारी,रेशमी कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।