
– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के खबरा तथा टिकारी प्रखंड के मउ ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरकुट बिगहा के बीच चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे लोग पास स्थित मउ बाजार भी डर के कारण जरूरी सामान खरीदने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। विदित हो कि बीते दिनों ग्राम कुरकुट बिगहा में किसान गुड्डू यादव के खलिहान में रखे गए धान के बोझे में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें ग्राम खबरा के 8 किसानों को नामजद आरोपी बनाया गया है और अब पुनः प्रतिशोध में बुधवार की रात ग्राम खबरा में पीपर के पास जग मोहन यादव का खलिहान में रखे करीब डेढ़ सौ धान के बोझे में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें ग्राम कुरकुट बिगहा के 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। संवाद सूत्र के मुताबिक जब कुरकुट बिगहा गांव के खलिहान में आग लगा था तो जिन्हें आरोपित बनाया गया है वे अपने गांव के खलिहान में ही उस रात फसल की सुरक्षा में सोये हुए थे और जो छात्र जहानाबाद में रहकर पढ़ रहा है उसे भी आरोपित बना दिया गया है। सुबह में कुरकुट बिगहा से धमकी दी गई थी कि आग का बदला आग से लेंगे। सूत्र ने यह भी बताया कि मउ बाजार से लौट रहे ग्राम खबरा के एक युवक लाल मोहन के साथ मारपीट भी किया गया है। अगलगी को लेकर कोंच थाना में जग मोहन यादव की पत्नी राधिका देवी के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें गुड्डू यादव , कृष्णा कुमार, तीर्थ यादव, इंद्रदेव यादव, अरबिंद यादव सहित एक अन्य को शामिल किया गया है।वहीं, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है और मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।