डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) बुडको के सहायक अभियंता ने शहर के कई स्थानों पर नल जल योजना के कार्यों की जांच की। इसी क्रम में वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद सोहैल अंसारी की उपस्थिति में पिराहीबाग से गुलाम सेठ चौक जाने वाले रास्ते के मोड़ पर भी जांच की गयी और आवश्यक दिशा -निर्देश कार्य एजेंसी कर्मियों को दिया गया। वार्ड पार्षद ने बताया कि उन्होंने योजना के बारे में कुछ शिकायत किया था। उनके वार्ड में योजना अधूरी पड़ी है जिसके बाद बुडको के सहायक अभियंता ने आकर उसकी जांच की है।