विविध

बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति सामूहिक विवाह की तैयारियां पूर्ण 

    (मिथिलेश कुमार)

मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा प्राचीन गढ़ कुटुंबा में आयोजित सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी कर ली गई है। समिति के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह की रश्म रविवार की रात्रि से शुरू कर दी जाएगी और सोमवार की दोपहर तक वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा।

विवाह के लिए 21 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। स्थानीय लोगों ने बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष वरुण सिंह धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा एवं विवाह से जुड़ी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की बेहतर पहल है। कुरीतियों के प्रति जागरूकता के लिए इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए।

जमघट में जुटेंगे सोशल मीडिया : 

Related Articles

सामूहिक कन्यादान समारोह में ‘जमघट’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोशल मीडिया स्टार राणा दीपू सिंह, प्रशांत राय, कुमार अभिनव, राजन सिंह मुकुट, विशाल राय, राकेश तिवारी, रवी भट्ट, हर्ष राजपूत, निरंजन विद्यार्थी, श्वेता – खुशी, सृष्टि – सोनाली, ओम प्रकाश अकेला, समर – गौतम भाग लेंगे।

One Comment

  1. 100cm ラブドール これは、ダッチワイフについての驚くべき、解放的なことです。彼らはあなたがあなたの最も範囲外のファンタジーを探索することを可能にします。試すことを恐れないでください-彼らはあなたを止めません。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer