औरंगाबाद। देव प्रखंड में 10 वें चरण के होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने को लेकर बीडीओ कुंदन एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। वहीं चुनाव से संबंधित हर प्रकार की जानकारी एकत्र की। इसके अलावा मतदान कराने के लिए बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों व बाहरी जनपदों से पहुंचने वाले पुलिस बल को ठहराने की व्यवस्था भी चिन्हित की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय व रैंप जैसी तमाम सुविधाओं का जायजा लिया गया है। इसके साथ ही वैसे मतदान केंद्रों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जहां का भवन जर्जर है या मूलभूत सुविधा से वंचित है। निरीक्षण के क्रम में सरगांवा पंचायत के विभिन्न बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया।