
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) उपहारा थाना क्षेत्र के अंरडा मोड़ के समीप गुरुवार की शाम बाजार पैदल जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार एक बोलोरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है. इधर ग्रामीणों द्वारा वाहन जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अरंडा गांव निवासी चंद्रभूषण प्रजापति पैदल बाजार करने उपहारा जा रहे थे जैसे ही उस मोड़ के समीप पहुंचे की उपहारा की तरफ से जा रहीं एक बोलोरो ने चंद्रभूषण को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हों गए. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की ने बोलेरो को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस वाहन जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है।