
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दस्त की शिकायत को लेकर आज इलाज़ के लिए सदर अस्पताल पहुंची एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान रफीगंज के पाल मोहल्ला निवासी गुरुदेव प्रसाद भगत की पत्नी गंगाजल देवी के रूप में की गई हैं। दरअसल, आज प्रगति यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मॉडल सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। जब मुख्यमंत्री नवनिर्मित मॉडल अस्पताल भवन का उद्घाटन कर रहे थे पूरा अस्पताल महकमा उनकी आवभगत में जुटा हुआ था। इस दौरान अस्पताल पहुंची एक वृद्ध महिला की मौत इलाज के अभाव में हो गई। अस्पताल पहुंची मृतका की बहू ममता कुमारी ने बताया कि उसकी सास को दो दिनों से दस्त की शिकायत थी। रफीगंज सामुदायिक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। उसकी स्थिति में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए आज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां काफी देर तक उसे चिकित्सीय सुविधा मुहैया नहीं कराया गया जिसके कारण महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन रोने चिल्लाने लगे। इस दौरान परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वीआईपी प्रोटोकॉल के कारण महिला की मौत हो गईं। यदि समय पर महिला का होता तो उसकी जान नहीं जाती। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।