
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। प्रगति यात्रा के तहत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया तो कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसके बाद योजना भवन में मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कई नए कार्य को करने की घोषणा की। बैठक में किन-किन बातों पर चर्चा हुई उसको लेकर सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने प्रेस-वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किये गए घोषणा से विधायक आनंद शंकर सिंह काफी गदगद दिखें। कहा कि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर लगातार मांगे करते आ रहे थे। कई बार विधानसभा में तो कई बार प्रमंडलीय स्तर पर हुई बैठक में रखा था। वही ट्रामा सेंटर देव में रिंग रोड, अदरी नदी के बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए रिवर फ्रंट बनाने, जम्होर को फिर से नगर पंचायत बनाने, देव सूर्य मंदिर को एसएच 101 ग्रीन फील्ड पथ को जोड़ने की मांगों को उठाते आ रहे थे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मांगो को मान लिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य औरंगाबाद विधानसभा में बनेगा जिससे पूरे जिले को लाभ मिलेगा। औरंगाबाद का विकास का जो वादा उन्होंने किया था वह पूरा होगा। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में देव सूर्य मंदिर को काशी विश्वनाथ के तर्ज पर कॉरिडोर बनाने, देव में बृहत धर्मशाला, देव नगर पंचायत में पार्क बनाने, देव प्रखंड एरौरा पंचायत के भंडारी में सैनिक ग्राउंड पर स्टेडिम बनाने की मांग एक बार फिर रखा है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि औरंगाबाद पटना मुख्य सड़क को फोर लेन बनाने, 2007 से शिथिल पड़ा बिहटा औरंगाबाद रेल लाइन का कार्य तेजी से कराने की मांग की। कहा कि औरंगाबाद को रेल लाइन से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा वे औरंगाबाद की जनता के हित मे लगातार मांगे उठाते आ रहे हैं। कार्य भी हो रहा है। प्रेसवार्ता में धर्मेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, प्रदीप यादव, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान आदि मौजूद रहे।