डॉ. ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार कल्याण अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। एसडीओ ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों को समिति के कार्यों के बारे में बताया गया। सभी पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया गया है। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि और किसी भी प्रकार का मामला संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई करें। बैठक में यह भी समीक्षा की गयी की अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम से संबंधित कितने केस दाउदनगर अनुमंडल में अभी लंबित हैं। कुछ मामले लंबित पाये गये हैं, जिसका जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया गया है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार, औरंगाबाद के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी संदीप कुमार, ओबरा विधायक प्रतिनिधि के रुप में देवेंद्र कुमार सिंह एवं गोह विधायक प्रतिनिधि के रूप में सचिन कुमार मौजूद थे।