– डी के यादव
कोंच (गया) थाना क्षेत्र से कोंच पुलिस ने रविवार को विवादित पेड़ की ङाल ले जाने के आरोप में एक गाड़ी को जब्त किया है। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि एक दिन पूर्व अंचल अधिकारी द्वारा कराई गांव में सरकारी जमीन पर रहे हरे वृक्ष काटने के आरोप में जमीन मालिक पर केस दर्ज किया गया था। रविवार को एक गाड़ी द्वारा उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ कर थाना लायी है। वहीं, कोंच पुलिस बल के द्वारा रविवार को भी गया गोह मुख्य मार्ग के थाना गेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना मास्क और हैमलेट के रहे वाहन चालको से 1000 रुपये का फाइन वसूला गया। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि इस तरह का वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा इसलिए लोगों को हैमलेट और कागजात, मास्क के साथ ही यात्रा करनी होगी।