युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं स्वामी विवेकानंद
विवेकानंद के नाम पर शहर के सड़क का हो नामकरण
औरंगाबाद। विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक शुभम सिंह के नेतृत्व में सांसद सुशिल सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है। कहा हैं कि औरंगाबाद जिले में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने के साथ-साथ शहर के किसी एक सड़क का नामकरण विवेकानंद के नाम पर हो। वहीं इस दौरान प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल एवं प्रदेश कार्यसमिति आशिका सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का नाम दुनियां के इतिहास में अमर हैं। उन्होंने युवाओं को कई प्रेरक बातें कहीं है। कहा था कि कभी भी यह मत सोचो कि तुम कमजोर हो, इसलिए उठो जागो और उस पुरुषार्थ को प्राप्त करने में तब तक मत रुको जब तक उसे प्राप्त न कर लो। उन्हें विश्व धर्म परिषद में पर्याप्त समय नहीं दिया गया। इसके बावजूद उन्होंने भारत को पुरे दुनियां में नाम रौशन किया। इस मौके पर अभय कुमार, नगर मंत्री कुणाल कुमार, पिंटू कुमार, मदनपुर नगर मंत्री संदीप, अंंबा नगर मंत्री दिलीप समेत गया से प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतोष मैजूद रहे।