अंबा(औरंगाबाद) व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड कुटुंबा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष छोटेलाल पांडेय ने पद ग्रहण करते ही कार्यालय के कायाकल्प का कार्य प्रारंभ कर दिया है। गोदाम की क्षतिग्रस्त दीवारों एवं फर्श का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं यहां जनता की सेवा करने के उद्देश्य से आया हूं। मैं जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।