प्रशासनिक

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : प्रभारी मंत्री

विभिन्न सरकारी योजनाओं को ले प्रभारी मंत्री ने किया समीक्षा बैठक

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। योजना भवन के सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सह प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस बैठक में औरंगाबाद जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई जिसमें कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, मनरेगा, आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर विमर्श किया गया।

इस बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 11 फरवरी 2023 को औरंगाबाद जिले में मुख्यमंत्री, बिहार की समाधान यात्रा प्रस्तावित है जिसके तहत कंचनपुर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंचायत सरकार भवन के निकट अवस्थित जीविका कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, नागरिक सुविधा केंद्र के निरीक्षण के साथ साथ दानी बिगहा अवस्थित हाट बाजार का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

इसके पश्चात कृषि विभाग की समीक्षा की गई जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अपने विभाग द्वारा औरंगाबाद जिले में बीज की उपलब्धता सहित अन्य क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री द्वारा औरंगाबाद जिले में कृषकों को ससमय बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा उर्वरक निगरानी समिति में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल कर फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात राजस्व विभाग की समीक्षा की गई, जिसके तहत औरंगाबाद एवं दाउदनगर अनुमंडल के सभी अंचलों में लंबित दाखिल खारिज वादों को विभाग द्वारा निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मंत्री द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा लगभग सभी हल्का में राजस्व कर्मचारी दिए गए हैं। सभी राजस्व कर्मचारी पंचायत सरकार भवन में बैठकर अपने विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे।

Related Articles

इसके पश्चात मंत्री द्वारा अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसके तहत सभी विभागों द्वारा उनके विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं माननीय मंत्री द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

जिला आपदा शाखा प्रभारी पदाधिकारी कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि कोविड 19 से मृत्यु से संबंधित आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कुल 35 लोगों के आश्रितों को भुगतान हेतु आवंटन प्राप्त हो चुका है, जिसके भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। नगर एवं आवास विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को नगर एवं आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का विवरण सदर विधायक आनंद शंकर सिंह को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक कुल 48105 आवासों को पूर्ण किया जा चुका है जो 93.33 प्रतिशत है एवं ससमय शेष सभी आवासों को पूर्ण कर लिया जाएगा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कुल 228 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में कुल 38 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई निर्माणाधीन है जिनमें से कुल 15 को पूर्ण कर लिया गया है।

पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा प्राप्त लक्ष्य 64 के विरुद्ध 39 पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। माननीय मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि नए पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थल का चयन ग्राम सभा से पारित कराकर कराएं।

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा सभी नवनिर्वाचित नगर परिषद एवं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद द्वारा दिए गए आवेदनों को प्राप्त किया गया एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए।

प्रभारी मंत्री द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने पूर्ण क्षमता के साथ निष्पक्ष तरीके से विभागीय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। अंत में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

इस अवसर पर सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, गोह विधायक भीम सिंह, जिला पार्षद अध्यक्ष जिला परिषद प्रमिला देवी, जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीटीओ शैलेश कुमार दास, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, दाउद नगर डीसीएलआर संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नभ वैभव, डीपीओ राजीव रंजन, एडीसीपी अनिता कुमारी, डीएम प्रोफेशनल मणिकांत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer