
कुटुंबा (औरंगाबाद) गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक भूचाल की स्थिति बन गई जब सांसद सुशील सिंह की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत समिति सदस्य एवं चार पंचायत समिति प्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। सांसद ने अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर भव्य तरीके से सभी का स्वागत किया। प्रखंड क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर सियासी उथल-पुथल के पीछे पंचायत समिति सदस्य अतुल पांडे का हाथ बताया जा रहा है।
सियासतदान उन्हें कुटुंबा की राजनीति का चाणक्य बता रहे हैं। विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले की सारी सीटें गंवाने के बाद यह कदम प्रखंड क्षेत्र में बीजेपी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। पंचायत समिति सदस्य अतुल पांडेय, जेयाउद्दीन अंसारी, दिलीप पासवान, अजय कुमार मेहता, राजेंद्र यादव, रंजीत प्रसाद, रमेश चौधरी, बबन राम एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, अजय सिंह, संजय चौहान, शिव शंकर पासवान ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)