मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान आज सुबह वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी। घटना शनिवार की शाम नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहर उर्दाना गांव समीप की है। महिला की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के पुनाबार गांव निवासी जितेंद्र कुमार मेहता की पत्नी सरस्वती देवी के रूप में हुई है। इस घटना में मृतका का पति जितेंद्र भी घायल हो गया है। रविवार की रात सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका का पति जितेंद्र मेहता ने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में पत्नी का इलाज करवाने गया था। वापस घर लौटने के दौरान वाहन पकड़ने के लिए दोनों पैदल जा रहे थे, जैसे ही दोनों हरिहर उर्दाना गांव के समीप पहुंचे। वैसे ही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कोर्पियो ने टक्कर मार दिया जिससे महिला सरस्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी और जितेंद्र को हल्की चोटें आई। घटना के बाद आसपास के लोगो की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां देर शाम नगर थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसर गया। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
अंबे महोत्सव की तैयारी पूर्ण, बुधवार से होगा महोत्सव का आगाजJanuary 17, 2023
-
तरंग कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजनDecember 5, 2022