राजनीति

पेट की बात पहले होगी और बाद में होगी पूजा की बात, भगवान राम के नाम पर बंद हो राजनीति – उदय नारायण चौधरी 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पेट की बात पहले होगी और पूजा की बात बाद में होगी। भाजपा की हुकूमत को हटाना है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना है, तथा देश में तानाशाही व्यवस्था को खत्म कर, जनतंत्र कायम कायम करना है। भगवान राम के नाम पर भाजपा को राजनीति बंद करनी चाहिए। लोग विकास को ध्यान में रखकर वोट करते हैं। लोगों की आस्था अपनी जगह होती है। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने शहर के एनएच -19 किनारे फार्म स्थित प्रेस को संबोधित करते हुऐ कहीं , दरअसल श्री चौधरी रोहतास जिले के डिहरी स्थित एक विशेष कार्यक्रम में जाने के क्रम औरंगाबाद पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अब देश में विकास के नाम पर राजनीति होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद यहां पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किए जा रहे है। यह सरकार की अक्षमता को दिखाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम लोगों के प्रति संवेदनहीन है और उसे रोजगार एवं आर्थिक विकास की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने गत दिनों जगन्नाथ पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के बातों का समर्थन किया है। दरअसल बीते दिनों पीएम मोदी पर पुरी शंकराचार्य ने अपनी आपत्तियों का जिक्र करते करते, यह तक कह गए कि ‘प्रधानमंत्री वहां लोकार्पण करें, मूर्ति का स्‍पर्श करेंगे तो क्‍या मैं ताली बजाऊंगा? उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन अटूट हैं, गोदी मीडिया के जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है, कहीं ऐसी कोई बात नहीं है। पूरी मजबूती के साथ जनता के शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव में एक से बड़े एक वादे किए, लेकिन आज उनके वादे की जमीनी हकीकत जनता जान चुकी हैं, इस बार उनके कथनी और करनी का फर्क समझाने का काम करेगी, उन्होंने कहा था हम प्रत्येक साल युवाओं को दो करोड़ रोजगार देगें, विदेशों से कालाधन लाएंगे, हर घर गरीब को पक्का मकान देने का वादा किया था, इस देश पर वर्ष 2014 के पहले मात्र 55 लाख करोड़ रुपये था लेकिन आज 2 लाख 55 हजार करोड़ हो गया। किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कृषि बाजार समिति को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया। किसानों को मिलने वाले खाद और उर्वरक का किमत सातवे आसमान पर है। इनकी गलत नीतियों के कारण देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाएं गए हैं जिस पर लाखों-करोड़ो रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वह किसके पैसा हैं। इस मौके पर राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजद नेता विरेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, छात्र नेता चंदन कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer