
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना बारूण थाना क्षेत्र सिंदुरिया गांव के समीप एनएच – 19 पर की हैं। मृतक की पहचान नरारी कला थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा के रूप में की गई हैं। बताया जाता हैं कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक सड़क पर ही कुछ दूर जा गिरा। इसके बाद वाहन से कुचल कर उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में युवक का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर बैठ गए। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार एनएच – 19 पर लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया हैं। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं। घटना को लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही हैं। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं।