
औरंगाबाद। अंबा पुलिस के द्वारा देसी-विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में ऐरका चेक पोस्ट से एक बाइक सवार के पास से 200 एमएल के 100 बोतल कुल 20 लीटर माल्टा देसी शराब बरामद किया गया हैं। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर अंतर्गत निवासी मुन्ना प्रसाद के रूप में की गई है। वहीं अन्य मामले में एक ऑटो से 200 एमएल के 460 बोतल कुल 92 लीटर माल्टा देसी शराब एवं 750 एमएल के 24 बोतल कुल 18 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया हैं। वहीं मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अरवल ज़िले के कलेर थाना अंतर्गत परशुरामपुर निवासी दिनेश एवं सतेंद्र बताया है। पूछताछ के क्रम में बताया कि शराब की खेप हसपुरा ले जाया जा रहा था। वहीं इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।