मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। रात के अंधेरे में चोरी करने गए एक आरोपित को देव थाना की पुलिस द्वारा रंगे हाथों धर दबोचा. मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरसिया नगर की हैं. जहां आरोपित अपने मंसूबों में नाकाम रहा. इसके पास से चोरी के ज़ेवर सहित कई अन्य ज़रूरी सामग्रियां एवं धारदार एक चाकू बरामद किया गया है. पकड़ा गया आरोपित बरई बिगहा गांव निवासी हिमांशु कुमार मालाकार हैं. जानकारी के अनुसार आरोपित गुरूवार की देर रात चौरसिया नगर के एक घर में चोरी के मंसूबे से दाखिल हुआ. इस दौरान उसने चांदी के कुछ ज़ेवर एवं अन्य ज़रूरी सामग्रियों की चोरी कर ली, लेकिन जैसे ही वह भागने का प्रयास किया तभी वह रत के अंधेरे में किसी चीज से टकरा गया जिसमें गृह स्वामी की नींद खुल गई. गृह स्वामी ने शोर मचाया. जहां संयोग से आस-पास रही पुलिस की गस्ती दल ने आरोपित को खदेड़ कर धर दबोचा. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।
Check Also
Close
-
रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिली , शिनाख्त में जुटी पुलिसSeptember 9, 2023